तो क्या क्रिकेट के एक प्रारूप को खेलना छोड़ देंगे कोहली
खेल डेस्क : इस समय भारतीय क्रिकेटर वर्क लोड से दबे हुए हैं। कई बार तो भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने कार्य भार को लेकर अपनी बात मीडिया और बोर्ड के सामने रखा है। कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ऐसे कप्तान हैं जो सभी फॉर्मेट में टीम की कमान संभालते हैं। जिस वजह से उनपर दबाव काफी अधिक रहता है।
क्या विराट छोड़ देंगे खेलना एक फॉर्मेट
दरअसल भारत और न्यूजीलैंड के बीच वेलिंगटन में खेले जाने वाला पहले टेस्ट मैच के पहले कप्तान कोहली बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। जहां एक संवाददाता ने उनसे पूछ लिया कि क्या वे वर्ल्ड T20 के बाद किसी एक फॉर्मेट को छोड़ने का विचार कर रहे हैं।इस सवाल के जवाब में कप्तान कोहली ने कहा कि वह खुद को अब से कठिन 3 साल के लिए मानसिक और शारीरिक तौर पर तैयार कर रहे हैं। उनकी बातों से यह साफ हो गया कि वह किसी भी फॉर्मेट को छोड़ने के लिए छोड़ने का विचार नहीं कर रहे हैं।कप्तान कोहली ने यह स्वीकार किया है कि थकान और वर्क लोड मैनेजमेंट के मामले मामले पर चर्चा करने की जरूरत है हालांकि उन्हें उन्होंने इस पर अधिकारिक तौर पर कुछ भी नहीं कहा है।उन्होंने आगे कहा कि वह 8 वर्षों से साल के 300 दिन खेल रहे जिसमें यात्रा और अभ्यास सत्र भी शामिल है। उन्होंने स्वीकार किया कि जब वह 34 और या 35 के हो जाएंगे और शरीर ज्यादा लोड नहीं संभाल पाएगा तो वह एक अलग बातचीत करेंगे मगर अगले 2 या 3 साल तक उन्हें तीनों फॉर्मेट से कोई परेशानी नहीं है।