सभी खबरें

Coronavirus : इंदौर में 276 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले,3की मौत की हुई पुष्टि

इंदौर में कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का आंकड़ा 418 पर पहुंचा।

इंदौर से भारती चनपुरिया की रिपोर्ट : – कोविड -19 (Covid -19) संक्रमित मरीजों की लगातार संख्या बढ़ती जा रही है। शनिवार को जांचे गए 2726 संदिग्ध मरीजों के सैंपल में से 276 मरीज पॉजिटिव व 2441 मरीज निगेटिव आए हैं। और 3 मरीजों की मौत की पुष्टि भी हुई है अब तक मरने वालों की संख्या 418 हो गई है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार अभी तक 2 लाख 31हजार 517 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। और अभी तक 14,591 मरीज पॉजिटिव आए हैं। और अस्पतालों से 10 हजार 139 मरीज स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं तथा 4034 मरीजों का इलाज अभी किया जा रहा है। शनिवार को 884 नए सैंपल लिए गए हैं।

नीरज मंडलोई की भी कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव ,ये वरिष्ठ आइएएस अधिकारी है : –

वरिष्ठ आइएए(IAS) अधिकारी नीरज मंडलोई (Neeraj Mandloi)को कोरोना(Corona) संक्रमित होने के बाद भोपाल(Bhopal) से इंदौर(indore) लाया गया है। पहले उन्हें भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को उन्हें अरबिंदो हॉस्पिटल(Arvindo Hospital) में भर्ती कराया गया है, अब बताया जा रहा है की वहा पर उन्हें प्लाज्मा थैरेपी दी गई है। अस्पताल के कोविड -19 नोडल अधिकारी डॉ. रवि डोसी(Dr.Ravi Dosi) ने इसकी पुष्टि की है। इसके साथ-साथ ही भाजपा (BJP) की प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना बघेल(Ranjna Baghel) और कुक्षी नगर परिषद के अध्यक्ष मुकामसिंह किराड़े(Mukamsingh Kirade) को भी भर्ती कराया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button