सभी खबरें

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश में क्या है कोरोना की स्थिति जाने यहां?

नई दिल्ली/आयुषी जैन– देश में कोरोना अपने पैर पसार  रहा है कोरोना मरीजों की संख्या 55 लाख 67 हजार 126 हो गई है सोमवार को 74493 नए मामले सामने आए बता दे 102070 मरीज ठीक हो कर घर को भी चले गए लेकिन कोरोना की कड़ी टूटने का नाम नहीं ले रही है.

  • आइए जानें मध्य प्रदेश में क्या है कोरोना की हाल?

मध्यप्रदेश में सोमवार को 2523 नए मरीज मिले 37 मरीजों ने कोरोना के चलते अपनी जान गवाई वही 2244 मरीज ठीक हो कर घर को जा चुके हैं और कोरोना का आंकड़ा 1 लाख 8 हजार 1667 के पार जा चुका है वही 22 हजार 542 मरीजों का अभी भी इलाज चल रहा है. 2007 मरीजों की मौत हो चुकी है.

उत्तर प्रदेश में सोमवार को 4618 नए केस मिले और करीब 2000 से ज्यादा मरीज ठीक हो कर डिस्चार्ज कर दिए गए उत्तर प्रदेश में संक्रमण से 3 लाख 58 हजार 893 लोग चपेट में आ चुके हैं वही राहत भरी खबर यह है कि 64 हजार 164 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है और दो लाख 89 हजार 594 लोग ठीक हो चुके हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button