सभी खबरें

फिर से शुरू हुआ नर्मदा का पुल, बाढ़ के चलते वाहनों की आवाजाही पर लगा प्रतिबंध हटा

खरगोन/लोकेश कोचले – इंदौर इच्छापूर हाईवे पर बड़वाह के समीप मोर्टक्का स्थित नर्मदा पुल  29 अगस्त को आई बाढ़ के चलते बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे नवीन डामरीकरण व रेलिंग के दुरुस्तीकरण के बाद मंगलवार को 25 वें दिन एमपीआरडीसी की प्रबंधक वर्षा अवस्थी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में फिर से खोला गया।पुल पर आवागमन फिर से शुरू करने से पहले पूर्व एमपीआरडीसी के अधिकारियों के साथ बड़वाह एसडीएम प्रवीण फुलपगारे, तहसीलदार विवेक सोनकर, थाना प्रभारी संजय द्विवेदी ने नाव में बैठकर पुल के निचले हिस्से का निरीक्षण किया। पुल को हल्के व भारी दोनों वाहनों के लिए उपयुक्त पाए जाने के बाद दोपहर में पुल को आवागमन के लिए प्रारम्भ कर दिया गया हैं।

जनरल मैनेजर वर्षा अवस्थी ने बताया कि पुल का दुरुस्तीकरण 64 लाख रुपये की लागत से किया गया है जिसमें पुल व पुल के दोनों ओर एप्रोच रोड का डामरीकरण किया गया। साथ ही उन्होंने बताया कि पुल के दोनों ओर मजबूत रेलिंग भी लगाई गई है, अब इसमें रंग रोगन का काम जारी है जो कि पुल चालू होने के बाद भी कराया जा सकता हैं। पुल की मजबूती पर उन्होंने कहा कि पुल का निरीक्षण कर लिया गया है हल्के व भारी वाहनों का आवागमन सुचारू रूप से हो सकता हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button