साईखेडा :- नर्मेदहर दुर्गाउत्सव मंडल ने सिर्फ कलश स्थापना लिया संकल्प
![](https://thelokniti.com/wp-content/uploads/2022/05/1600681529_20_07_2020-durgapujakolkata_20532203.jpg)
नर्मेदहर दुर्गाउत्सव मंडल ने सिर्फ कलश स्थापना लिया संकल्प
साईखेडा से दीपक अग्रवाल की रिपोर्ट :- आज नगर परिषद साईखेडा के कमला पैलेस मैं नर्मेदेहर दुर्गा उत्सव मंडल की नवरात्रि पर दुर्गा प्रतिमा की स्थापना के लिए बैठक का आयोजन किया गया । बैठक मै कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के कारण प्रतिमा स्थापना और झांकी न बनाने का निर्णय लिया ।नव रात्रि पर सिर्फ कलश घट और खपड़ की स्थापना की जावेगी।प्रतिबर्ष मंडल द्वारा मनोहारी झाकिया बनाई जाती रही है लेकिन इस बर्ष कोरोना संक्रमण के कारण राज्य शासन की गाईड लाईन का पालन करते हुए कि पंडालों मैं भीड़ न लगे इस कारण सिर्फ घट की जावेगी ।नर्मेदहर मंडल के दुवारा घट स्थापना के लिए निरणय का नगर वासियो दुवारा सराहनीय की जा रही है।कोरोना महामारी से बचने के लिए अन्य मडलो से भी घट स्थापना की अपील की है ।नगर और जिले मै हर रोज मरीजों और मृत्यु की तादाद बढ़ रही है।इस कारणा दुर्गा उत्सव समितियों मैं मायूसी है।