कर्नाटक में पत्रकार निकला कोरोना पॉज़िटिव, संपर्क में आए ये…….
कर्नाटक में पत्रकार निकला कोरोना पॉज़िटिव, संपर्क में आए ये…….
कर्नाटक में पत्रकार जो कि कोरोना पॉज़िटिव निकला था उसके संपर्क में आए कर्नाटक सरकार के चार मंत्रियों ने खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. स्थानीय चैनल के एक वीडियो जर्नलिस्ट, जो कोरोनावायरस (Coronavirus) टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया, के संपर्क में आने के बाद मंत्रियों ने यह फैसला लिया. इन मंत्रियों की लिस्ट में राज्य के उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत नारायण भी हैं. सभी ने अपने होम क्वारंटाइन में जाने के बारे में ट्विटर पर जानकारी दी है. साथ ही सभी मंत्री यह भी बता चुके हैं कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया था और उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है.
कौन-कौन से है वो मंत्री
उप-मुख्यमंत्री डॉक्टर अश्वत नारायण के अलावा जिन मंत्रियों ने खुद को क्वारंटाइन किया है, वह हैं- राज्य के गृह मंत्री बसवाराज बोम्मई, चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुधाकर और पर्यटन मंत्री सीटी रवि. सभी ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा है कि उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट करवाया है और रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वह कुछ दिनों के लिए अपने-अपने घरों पर अलग रहेंगे.