सभी खबरें
Telangana Encounter पर बॉलीवुड कुनबे से आया Vivek Oberoi का ट्वीट
शुक्रवार सुबह हुई मुठभेड़ में बलात्कार के आरोपियों को पुलिस द्वारा मार दिया गया. इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय ने ट्वीट कर लिखा- उसी जगह, उसी समय शिकारी शिकार बन गए. अब सारे दानव ऐसा करने से पहले सौ दफ़ा सोचेंगे.
बता दें कि अभिनेता ने एक अन्य ट्वीट करके तेलंगाना प्रशासन की तारीफ की. जिसमे उन्होंने लिखा- न्याय दिलाने के लिए तेलंगाना सीएमओ, साइबराबाद पुलिस और वीसी सज्जानार तारीफ के पात्र हैं. इससे उन दानवों को संदेश मिलेगा जो कानून को तोड़ते हैं और व्यवस्था के पीछे छुपते हैं. मुझे यकीन है कि अब वे दानव डर से काँप रहे होंगे.