सभी खबरें

Hyderabad- गैंगरेप आरोपियों के एंकाउंटर पर बोले सीएम बघेल- न्याय हुआ

  • हैदराबाद गैंगरेप से सीख लेकर, पंजाब के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस भी उठाएगी सुरक्षा को लेकर अहम कदम 
  • हैदराबाद गैंगरेप के आरोपियों के एंकाउंटर पर बोले सीएम बघेल- न्याय हुआ 
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने महिला सुरक्षा को लेकर कारगर प्लान तैयार करने के अधिकारियों को कहा 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हैदराबद गैंगरेप के आरोपियों के इनकाउंटर पर कहा कि अपराधी अगर भागने की कोशिश करें तो पुलिस के पास कोई और तरीका नहीं होता है, न्याय हुआ है ऐसा मैं कह सकता हूं। साथ ही शुक्रवार को मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव को महिलाओं की सुरक्षा के लिए दो सप्ताह के भीतर इंटीग्रेटेड प्लान तैयार कर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। वही भूपेश बघेल ने कहा है कि किसी भी समाज की प्रगति एवं विकास महिलाओं की भागीदारी के बिना संभव नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य के विकास में भी महिलाओं की अहम भागीदारी है। समाज में महिलाओं को सुरक्षित एवं सकारात्मक माहौल उपलब्ध कराना सरकार की जिम्मेवारी है। 

जरूरत पड़े तो घर तक छोड़े पुलिस 

मुख्यमंत्री ने आपातकाल हेल्प लाइन डायल 112 की व्यवस्था को व्यवहारिक एवं प्रभावी बनाने के निर्देश भी दिए हैं ताकि डायल 112 से सहायता मांगने की स्थिति में पुलिस न केवल प्रभावित या पीड़ित तक तत्काल पहुंचे बल्कि आवश्यकता पड़ने पर उसे पुलिस अपनी गाड़ी में उसके गंतव्य (घर, ऑफिस, हॉस्टल) तक सुरक्षित पहुंचा सके ।

केंद्र से मिला 100 करोड़ का फंड 

देश में लगातार महिलओं के खिलाफ हो रही अपराधिक घटनाओं को देखते हुए केंद्र सरकार ने भी बड़ा कदम उठाया है। सरकार ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए गृह मंत्रालय की मदद से 100 करोड़ रुपयों का फंड जारी किया है। जिससे देश के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की स्थापना होगी। इसे 'निर्भया फंड'  नाम दिया गया है। यह योजना सभी  राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में लागू की जाएगी।  इसके लिए गुरुवार देर शाम गृह मंत्रालय ने 100 करोड़ रुपए आवंटित किए हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button