सभी खबरें

कोरोना में खुशखबरी:- देश में लगातार घट रही संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटे में आए 55342 नए मामले 

कोरोना में खुशखबरी:- देश में लगातार घट रही संक्रमित मरीजों की संख्या, 24 घंटे में आए 55342 नए मामले 

नई दिल्ली:- देश में अब कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या घटती जा रही है. भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 55,342 नए मामले सामने आए और 706 मौतें हुईं।

देश में COVID-19 पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 71,75,881 है जिसमें 8,38,729 सक्रिय मामले, 62,27,296 ठीक/डिस्चार्ज/विस्थापित मामले, 1,09,856 मौतें शामिल हैं.

 देश में अब तक 62.24लाख मरीज़ कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि 1लाख 9 हज़ार 894 मरीजों की मौत हो चुकी है. 

मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटे में 1478 मामले सामने आए. 1702लोगों को डिस्चार्ज किया गया और 21लोगों की मौत हुई. 

कोरोना का रिकवरी रेट पहले से काफी बेहतर हो चुका है और दिन ब दिन सुधार हो रही है. 148298 मरीज़ मध्यप्रदेश में संक्रमित हुए हैं. वहीं 14932मरीज़ों का इलाज जारी है. 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button