जबलपुर:- गुंडागर्दी चरम पर, स्थानीय बदमाशों ने लोडिंग ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार

जबलपुर:- गुंडागर्दी चरम पर, स्थानीय बदमाशों ने लोडिंग ऑटो ड्राइवर को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद गिरफ्तार
जबलपुर / गरिमाा श्रीवास्तव:- जबलपुर से आज फिर एक गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है जिसमें दो स्थानीय बदमाश एक लोडिंग ऑटो चालक को बुरी तरह से पीट रहे हैं आसपास खड़े लोग सिर्फ टकटकी लगाकर देख रहे हैं पर कोई भी रोकने का प्रयास नहीं कर रहा है. रविवार की दोपहर लोडिंग ऑटो वाले को बेरहमी से पीटने वाले आरोपी अभिषेक दुबे और चंदन सिंह की गिरफ्तारी काफी देर तक नहीं हुई थी.दोनों स्थानीय बदमाशों के खिलाफ मारपीट के कई अपराध दर्ज है।
पर वीडियो वायरल होने के बाद जबलपुर पुलिस ने दोनों ही पीटने वाले युवक मनोज और साथी अक्षय को गिरफ्तार कर लिया है.
पीसी शर्मा ने किया सरकार का घेराव:-
इस मामले पर ट्वीट करते हुए मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने शिवराज सरकार का घेराव किया है उन्होंने कहा कि मप्र की संस्कारधानी जबलपुर को कलंकित करने वाले ऐसे लोगों पर मैं कड़ी कार्यवाही की मांग करता हूँ॥ शिवराज सिंह चौहान की सरकार में मप्र जंगलराज बन गया है॥
यहां देखें वीडियो:-
https://twitter.com/pcsharmainc/status/1315713228249333761?s=19