सभी खबरें

12 सितंबर को कांग्रेस करेगी चुनावी शंखनाद, MP कांग्रेस के ट्विटर हैंडल ने कमलनाथ का कार्यक्रम किया पोस्ट

भोपाल/आयुषी जैन: प्रदेश कांग्रेस ने आज अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है । इस सूची में 15 उम्मीदवारों की घोषणा की है । अगली ही दिन 12 सितंबर से कांग्रेस अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेगी । कांग्रेस चुनाव का बिगुल मालवा क्षेत्र से फूकेंगी, जिसका नेतृत्व खुद पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ करेंगे । 

कमलनाथ 12 सितम्बर को 11 बजे आगर मालवा विधानसभा क्षेत्र के बड़ोद में सभा करेंगे । यही से चुनाव अभियान की शुरुआत होगी । इसके बाद कांग्रेस अगले दिन 13 सितंबर रविवार को 11.30 बजे सांवेर विधानसभा क्षेत्र के अर्जुन बरोदा में जनसभा को संबोधित करेगी। पार्टी का कहना है सांवेर की जनता तुलसी सिलावट से अपने मत के अपमान का बदला लेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के चुनावी दौरे की तैयारी में जुट गई है ।

प्रदेश प्रवक्ता नीलाभ शुक्ला का कहना है कि जिस तरह सांवेर की जनता के मत का अपमान हुआ, उससे यहां की जनता अपने आपको ठगा सा महसूस कर रही है। उसका बदला जनता इस उपचुनाव में लेगी जहां तक कमलनाथ के मुख्यमंत्री रहते हुए सांवेर दौरे का सवाल है उन्होंने अपने प्रतिनिधि के रूप में सांवेर के विधायक तुलसी सिलावट को मंत्री बनाकर जनता की सेवा का काम दिया था, लेकिन तुलसी सिलावट ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई है और दल बदलकर जनता के साथ धोखा किया।

MP कांग्रेस के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल ने कमलनाथ का 13 तारीख यानी कल का कार्यक्रम जारी किया है ।

MP कांग्रेस का ट्वीट – प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 12 सितंबर 2020 को आगर दौरे पर रहेंगे।

10:00 – भोपाल से प्रस्थान
11:00 – बड़ोद (आगर-मालवा) आगमन
11:10 – बड़ोद में कार्यकर्ताओं की सभा
13:30 – भोपाल के लिये प्रस्थान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button