MAHARASHTRA BREAKING NEWS: चोरों की तरह शपथ क्यों दिलाई, सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाजपा से पूछे 10 सवाल
- सुरजेवाला ने कहा राज्यपाल ने अमित शाह के हित में काम किया है
- प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछे 10 सवाल
रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राज्यपाल ने अमित शाह के हित में काम किया. पीएम मोदी और अमित शाह इस पूरी साजिश के पीछे हैं. पीएम और गृहमंत्री ने संविधान की सारी मर्यादाएं तोड़कर रख दी है.
महाराष्ट्र की हलचल पर प्रेस कॉन्फ्रेंस में रणदीप सुरजेवाला ने कहा- “महाराष्ट्र में राज्यपाल ने अमित शाह के हित में काम किया है. नरेंद्र मोदी और अमित शाह से हमारे 10 सवाल है.”
ये है दस सवाल-
1) सरकार बनाने का दावा कब और कहां पर हुआ?
2) अजीत पवार को जेल भेजना था तो उन्हें डिप्टी सीएम क्यों बनाया?
3) महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन हटाने की सिफारिश कब भेजी?
4) राष्ट्रपति शासन हटाने को मंजूरी कब मिली?
5) समर्थन पत्र में किसके हस्ताक्षर थे?
6) चोरों की तरह शपथ क्यों दिलाई?
7) केंद्रीय कैबिनेट ने राष्ट्रपति को कब भेजी सिफारिश?
8) रातों रात कब दावा पेश किया ?
9) कब विधायकों की सूची पेश की?
10) कब विधायक राज्यपाल के समक्ष पेश हुए?