स्टार प्रचारक का दर्जा छीने जाने पर कमलनाथ का आया ऐसा रिएक्शन, कह डाली ये बड़ी बात
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होंने वाले उपचुनाव से पहले चुनाव आयोग ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के पीसीसी चीफ कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा छीन लिया हैं।
दरअसल, कमलनाथ ने मंत्री इमरती देवी को आइटम कहा था जिसके बाद चुनाव आयोग ने उनसे जवाब मांगा था। वहीं, कमलनाथ ने भी इसका जवाब दिया। लेकिन चुनाव आयोग संतुष्ट नहीं हुआ। जिसके बाद चुनाव आयोग ने कमलनाथ के खिलाफ बड़ा फैसला लेतेेे हुए उन के स्टार प्रचारक का दर्जा समाप्त कर दिया।
कमलनाथ के स्टार प्रचारक का दर्जा समाप्त होने पर कमलनाथ ने ट्वीट करके भाजपा पर निशाना साधा।
कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा की – अब जनता फ़ैसला करेगी। मेरी आवाज़ को रोकने का, दबाने का प्रयास है। कांग्रेस की आवाज़ को कुचलने का प्रयास है। सत्य को परेशान किया जा सकता है, पराजित नहीं। जनता सच्चाई का साथ देगी।
वहीं, मध्यप्रदेश कांग्रेस के आधारिक ट्विटर अकाउंट से भी ट्वीट किया गया। ट्वीट में कहा गया कि – कमलनाथ जी जनता के “स्टार” हैं, और प्रदेश की जनता उनकी “प्रचारक” है।
जबकि कांग्रेस नेता मुकुल वासनिक के ट्वीट कर लिखा कि सत्य और न्याय के इस आवाज़ को जितना भी दबाने की कोशिश होगी, उतनी ही वो दुर दुर तक असरदार तरीक़े से लोगो के दिलो दिमाग तक पहुचेंगी।