सभी खबरें

कांग्रेस विधायक ने महिला SDM पर धमकी भरे अंदाज़ में की विवादित टिप्पणी, कहा "आप महिला हैं, अगर पुरुष होतीं तो…………

 

 

कांग्रेस विधायक ने महिला SDM पर धमकी भरे अंदाज़ में की विवादित टिप्पणी, कहा “आप महिला हैं, अगर पुरुष होतीं तो…………

 

भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव :- महिलाओं के खिलाफ अपनी प्रतिगामी टिप्पणी को लेकर कांग्रेस के मध्यप्रदेश के एक पूर्व मंत्री के विवाद के बाद पार्टी के एक विधायक ने एक महिला अधिकारी को धमकी दी.जिसके बाद उसका विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है . यह क्लिप सोशल मीडिया पत्रकार अनुराग द्वारी ने व्यापक रूप से साझा की है,जिसमे कांग्रेस विधायक हर्ष विजय गहलोत को उप-विभागीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) कामिनी ठाकुर के साथ आक्रामक तरीके से बात करते हुए देखा जा रहा है। इस विडियो में गहलोत को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “आप एक महिला हैं। अगर इधर कोई पुरुष होता, तो कालर पकड़ कर मैं ज्ञापन देता…

मध्यप्रदेश @INCMP @INCIndia विधायक हर्ष विजय गहलोत SDM कामिनी ठाकुर को सरेआम धमकी देते हुए कह रहे हैं कि आप महिला हैं, अगर आप महिला नहीं होती तो कॉलर पकड़ कर ज्ञापन देता @ndtv @ndtvindia @GargiRawat @RajputAditi pic.twitter.com/xFamVNucH6

— Anurag Dwary (@Anurag_Dwary) January 18, 2021

“>http://

यह घटना रविवार को रतलाम जिले के सैलाना कस्बे में, एमपी-राजस्थान सीमा के पास हुई, जब कांग्रेस ने दिल्ली के आसपास किसानों के समर्थन में और ट्रैक्टर के तीन विवादास्पद कानूनों के विरोध में एक ट्रैक्टर रैली निकाली।

बाद में, सैलाना विधायक के नेतृत्व में एक भीड़ एसडीएम के कार्यालय में एक ज्ञापन सौंपने के लिए पहुंची, और जब कामिनी ठाकुर ने बाहर निकलने के लिए समय लिया, तो गहलोत ने सार्वजनिक रूप से अधिकारी को धमकी दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button