सुप्रीम कोर्ट में किसानों के मामले पर सुनवाई शुरू, ट्रैक्टर मार्च के खिलाफ केंद्र पहुंचा सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट में किसानों के मामले पर सुनवाई शुरू, ट्रैक्टर मार्च के खिलाफ केंद्र पहुंचा सुप्रीम कोर्ट
नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:- सुप्रीम कोर्ट में किसानों के मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है। सुप्रीम कोर्ट गणतंत्र दिवस पर किसानों की प्रस्तावित ट्रैक्टर रैली पर दिल्ली पुलिस की याचिका पर भी सुनवाई करेगा।
किसान संगठनों का ऐलान, आंदोलन से जुड़े लोग एनआईए के सामने नहीं होंगे पेश :-
केंद्रीय के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे किसानों और सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है. आंदोलन के 53वें दिन रविवार को किसान संगठनों ने ऐलान किया कि उन से जुड़ा कोई नेता या कार्यकर्ता एनआईए के सामने पेश नहीं होगा..
किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा एनआईए मुख्यालय में पेश नहीं हुए.. बता देगी एजेंसी ने एसएफजे जैसे देश विरोधी संगठनों से धन लेने के मामले में सिरसा सहित आंदोलन से जुड़े 40 से ज्यादा लोगों को समन जारी किया है,. आज दो लोगों को सवाल जवाब करने के लिए भी बुलाया गया है. इस पर किसान नेताओं का कहना है कि सरकार उनके आंदोलन को बदनाम करने की साजिश रच रही है.
सुप्रीम कोर्ट किसान आंदोलन और कानूनों से संबंधित दलीलों पर सुनवाई कर रही है. गणतंत्र दिवस पर किसानों के प्रस्तावित ट्रैक्टर मार्च को रुकवाने के लिए याचिका दायर की गई थी जिस पर आज सुनवाई होगी.. सुप्रीम कोर्ट ने इस पर किसान संगठनों सहित संबंधित पक्षों को भी नोटिस जारी किया है.