"मोदी-शाह" जी "काला धन" आप की पार्टी में ही है, आप विदेशों में कहां ढूंढते हो… ! दिग्विजय सिंह
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर ट्वीट के ज़रिये बीजेपी पर करारा निशाना साधा हैं। हालही में दिग्विजय सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए हॉर्स ट्रेडिंग मामले में बीजेपी का घेराव करते हुए बड़ा हमला बोला हैं।
मध्य प्रदेश में भाजपा की horsetrading खुल कर सामने आ गयी। लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए कहा, 'मध्यप्रदेश में बीजेपी की हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश खुल कर सामने आ गई, लेकिन उनके मंसूबे पूरे नहीं हुए। सभी विधायकों को आभार।
भाजपा में इस horsetrading के लिये ज़िम्मेदार
१- शिवराज चौहान
२- नरोत्तम मिश्रा
३- संजय पाठक
४- विश्वास सारंग
५- भूपेन्द्र सिंहमोदिशाह जी कल धन आप की पार्टी में ही है आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!
— digvijaya singh (@digvijaya_28) March 5, 2020
जबकि उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में बीजेपी के नेताओं को घेरा और हॉर्स ट्रेडिंग के लिए शिवराज चौहान, नरोत्तम मिश्रा, संजय पाठक, विश्वास सारंग, भूपेन्द्र सिंह को ज़िम्मेदार ठहराया। उन्होंने आगे लिखा की – मोदी शाह जी काला धन आप की पार्टी में ही हैं। आप विदेशों में कहाँ ढूँढते हो!
इस से पहले दिग्विजय सिंह ने राज्य में चल रही सियासी घमासान के बीच स्पष्ट किया है कि कमलनाथ सरकार पूरी तरह से सुरक्षित हैं। सरकार पर कोई खतरा नहीं हैं। बीजेपी ने विधयाकों को खरीदने का प्रयास किया, थैले भर भरके नोट ऑफर किए गए। मगर हमारे विधायक बिकाऊ नहीं हैं।