सभी खबरें
आधे से ज्यादा कांग्रेस के नेता अनुच्छेद 370 के बारे में जानते ही नहीं है- दिग्विजय सिंह
- सिंह ने कहा यदि हम कश्मीर को अपने पास रखना चाहते है तो हमें कश्मीरियों को अपने साथ लेना पड़ेगा
- संघ और भाजपा पर भी साधा निशाना
भोपाल। गुरुवार को नेहरू जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम में दिग्विजय सिंह ने अनुच्छेद-370 फिर से एक ब्यान दिया है. उन्होंने इस मुद्दे पर कांग्रेस के ही नेताओं पर निशाना साधा.
दिग्विजय सिंह ने कहा कि आधे से ज्यादा कांग्रेस के नेता अनुच्छेद 370 के बारे में जानते ही नहीं है. कुछ नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने इस विषय पर अच्छा फैसला लिया है. सिंह ने कहा कि यदि हम कश्मीर को अपने पास रखना चाहते है तो हमें कश्मीरियों को अपने साथ लेना पड़ेगा.
दिग्विजय ने संघ और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि राम मंदिर मामले के फैसले की तरह ही सबरीमाला पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले काे स्वीकारा जाना चाहिए. कार्यक्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ की तारीफ करते हुए कहा कि वे मजबूर नहीं, मजबूत सीएम हैं.