सभी खबरें

तीन प्रदेश के मुख्यमंत्री करेंगे मप्र उपचुनाव में कांग्रेस के पक्ष में सभाएं, ये है वो दिग्गज

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा मध्यप्रदेश की 28 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By Election) की तारीखों का ऐलान कर दिया हैं। 28 सीटों पर 3 नवंबर को मतदान होगा। जबकि 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव आयोग के इस ऐलान के बाद से प्रदेश में हलचल तेज़ हो गई हैं। इसके साथ ही प्रचार का दौर भी तेज़ हो गया हैं।

अब मध्यप्रदेश में स्टार प्रचारकों की एंट्री होने जा रहीं हैं।

खबर है कि कांग्रेस पार्टी ने तीन प्रदेश के अलग अलग मुख्यमंत्री को स्टार  प्रचारकों की सूची में शामिल किया हैं। जो मध्यप्रदेश के अलग-अलग विधानसभा सीटों में कांग्रेस पक्ष से चुनावी सभा करेंगे। 

बता दे कि जो नाम सामने आए है उनमें छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh Chief Minister Bhupesh Baghel), राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Rajasthan Chief Minister Ashok Gehlot) के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Maharashtra Chief Minister Uddhav Thackeray) के नाम शामिल हैं।

उद्धव ठाकरे के चुनावी सभा पर संशय बना हुआ हैं।

इसके अलावा राजस्थान के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट का नाम भी इस सूची में हैं। वहीं, प्रियंका गांधी (Priyanka gandhi) के चुनावी रैलियों पर भी चर्चा में लगातार तेज हो रही हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक संशय बरकरार हैं।

वहीं, उपचूनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ खुद भी (kamalnath) विधानसभा क्षेत्रों के दौरे पर जनसंवाद कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button