सीएम शिवराज की तबीयत में बेहतरीन सुधार, अब कोरोना कि कोई लक्षण नहीं, जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज!
- सीएम शिवराज की तबीयत में बेहतरीन सुधार,
- जल्द हो सकते हैं डिस्चार्ज
- सीएम ने ट्वीट कर साझा की जानकारी
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:- बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.. जिसके बाद तभी से वह चिरायु अस्पताल में भर्ती हैं. अभी-अभी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर यह जानकारी साझा की है कि उनकी तबीयत में अब पहले से काफी ज्यादा सुधार हो चुका है. वह खुद को पूरी तरह से स्वस्थ महसूस कर रहे हैं.
सीएम शिवराज ने ट्वीट में लिखा कि आज अस्पताल में मेरा नौंवा दिन है। मैं स्वस्थ हूं, कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। सुबह सैम्पल RT-PCR टेस्ट के लिए लिया गया है। रिपोर्ट निगेटिव आई तो कल अस्पताल से छुट्टी मिल जायेगी।
https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1289846656704405505?s=19
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सुहास भगत, वी डी शर्मा, रामखेलावन पटेल, तुलसी सिलावट, पी सी शर्मा इत्यादि कई नेताओं की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.
मध्य प्रदेश में लगातार कोरोना पैर पसारता जा रहा है.. राज्य में अब तक 32988 कोरोना संक्रमित मरीज हो चुके हैं. आज राजधानी भोपाल में 142 नए केस की पुष्टि हुई है तो वहीं मध्य प्रदेश के हॉटस्पॉट इंदौर शहर में 107 नए कोरोना मरीज मिले हैं.
इसी बीच कांग्रेस ने सरकार से कोरोना को लेकर अस्पतालों और संक्रमित लोगों की जानकारी को सार्वजनिक करने की बात कही है.