हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम शिवराज जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, कहा एक देश में दो तरह के विरोधाभासी कानून क्यों?
हाईकोर्ट के आदेश के खिलाफ सीएम शिवराज जाएंगे सुप्रीम कोर्ट, कहा एक देश में दो तरह के विरोधाभासी कानून क्यों?
भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव:-मध्यप्रदेश में इन दिनों उपचुनाव को लेकर प्रचार प्रसार तेज है. इसी बीच हाईकोर्ट ने चुनावी राजनीतिक रैलियों को लेकर नाराजगी जताई है. चुनावी प्रचार प्रसार को लेकर कड़े नियम तय कर दिए गए हैं. साथी ग्वालियर हाईकोर्ट ने राजनैतिक रैलियों को प्रतिबंधित करने की भी बात कही है.
जिस पर अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे..
उन्होंने बयान में कहा कि हम मध्य प्रदेश HC की ग्वालियर पीठ के आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं, जो राज्य में राजनैतिक रैलियों को प्रतिबंधित करती है। बिहार में हर दिन राजनैतिक रैलियां हो रही है, जब बिहार में आए दिन राजनीतिक रैलियों हो सकती है तो एक देश में इस तरह का विरोधाभासी कानून नहीं हो सकता… हम इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे
अब देखना यह होगा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस बयान के बाद आगे और क्या क्या होने वाला है..