कोरोना महामारी के बीच शिवराज ने खरीदा नया "उड़नखटोला"! सरकारी बेड़े में शामिल होने के बाद सीएम इसी प्लेन से भरेंगे उड़ान
कोरोना महामारी के बीच शिवराज ने खरीदा नया “उड़नखटोला”! सरकारी बेड़े में शामिल होने के बाद सीएम इसी प्लेन से भरेंगे उड़ान
भोपाल/गरिमा श्रीवास्तव:- कोरोना महामारी के बीच शिवराज सरकार ने 60 करोड़ का प्लेन खरीदा है. एयरप्लेन अमेरिका से इंपोर्ट कराया गया है सरकारी देर में शामिल होने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसी से उड़ान भरेंगे.
शिवराज सरकार ने अपना पुराना प्लेन 8 करोड़ में बेचा था जिसके बाद यह नया प्लेन खरीदा गया है. मध्य प्रदेश में सरकार का यह नया विमान मंगलवार को अमेरिका से भोपाल पहुंचा है.
बिजनेस क्लास प्लेन में शुमार बीच क्राफ्ट किंग एयर बी-200 जीटी को मध्य प्रदेश सरकार ने खरीदा है। मंगलवार की शाम यह प्लेन भोपाल स्थित स्टेट हैंगर में पहुंच गया था. सभी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद यह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लेकर उड़ान भरेगा.
इस बीच अब लोगों ने इस बात को लेकर सरकार को घेरना शुरू कर दिया है कि कोरोना महामारी के दौरान 60 करोड़ का प्लेन सरकार ने क्यों खरीदा…
नए विमान की अधिकतम गति 575 किमी प्रतिघंटा है. इस विमान की लंबाई 93 फिट है. 7 सीटर इस विमान में जल्द ही मुख्यमंत्री उड़ान भरेंगे.