सभी खबरें
"महाराज" के मंत्री ने "राजा" के खास को दिया ऑफर, कहा "नाथ" ने किया उपेक्षित, अब है मौका, फ़ैसला लें
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश की 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव कब होंगे ये तो समय ही तय करेगा। लेकिन उस से पहले प्रदेश में सियासी बवाल मचता ही जा रहा हैं। साथ ही साथ अभी भी ऑफर देने लेने का खेल अपने चरम पर हैं।।
अब सिंधिया गुट एवं बीजेपी में कैबिनेट मिनिस्टर गोविंद सिंह राजपूत ने संकेतों में कांग्रेस के सीनियर विधायक डॉक्टर गोविंद सिंह को ऑफर दिया हैं।
मंत्री गोविंद सिंह ने कहा कि विपक्ष में होने के नाते गोविंद सिंह नेता प्रतिपक्ष होने के मजबूत दावेदार थे, लेकिन कमलनाथ ने नेता प्रतिपक्ष की कमान अपने हाथों पर ली। इस से पहले सरकार में रहते हुए उन्हें सहकारिता जैसे कमजोर विभाग दिया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें उपेक्षित किया। अब मौका है कि डॉक्टर गोविंद सिंह भी कोई फैसला लेकर पार्टी को जवाब दें।