माँ मर रही है , कहाँ छुपे हैं रक्षक
भोपाल :- एक और जहाँ इस देश में गाय को माँ का दर्ज़ा हासिल है तो वहीँ दूसरी ओर गायों की दुर्दशा को साफ़ तौर पर देखा जा सकता है| ताज़ा मामला है मध्यप्रदेश के जिला रीवा में स्थित ग्राम देवास का| यहाँ एक भयावह दृश्य उस वक़्त देखने को मिला जब यहाँ 10 गायों की भयानक मौत हो गई| बताया जा रहा है की यहाँ के सरपंच की अगुआई में गायों और बछड़ो के लिए एक बाड़े का प्रबंध करवाया गया था।उस बाड़े में न तो कोई खाने पीने की व्यवस्था थी नाहीं उनकी देखरेख के लिए कोई था। ऐसी हालत में एक एक करके गाय और बछड़े दोनों हीं दर्दनाक मौत के शिकार हो रहे हैं।इस मामले को देखने न तो वहां कोई गौ रक्षा दल आया है न तो कोई प्रसाशन के व्यक्ति।पशु चिकित्सालय के डॉ गर्ग ने जगह का मुआयना किया और उन्होंने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि जिन्होंने यह बाड़ा बनवाया उनका कर्तव्य था कि जानवरों के खाने पीने की व्यवस्था करें।
इतना सब होने के बावजूद वहां की सरपंच ने अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाये हैं| एक तरफ जहाँ हमारी केंद्र सरकार गायों को बचाने के लिए प्रतिबद्ध दिखती है तो वहीं दूसरी ओर ऐसी कुव्यस्था के लिए कौन ज़िम्मेदार है|