सभी खबरें
सीएम कमलनाथ का दावोस दौरा,पढ़ें पूरी खबर
दावोस :- सीएम कमलनाथ (Kamalnath )दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम ( World Economic Forum ) के सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुँच चुके हैं।
स्विट्जरलैंड के दावोस में 21 से 25 जनवरी को सम्मेलन का आयोजन होना है। मुख्यमंत्री के अलावा मुख्य सचिव एसआर मोहंती, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल और उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मोहम्मद सुलेमान भी दावोस पहुँच चुके हैं।
बता दें कि कमलनाथ पहली बार मुख्यमंत्री के रूप में दावोस पहुंचे हैं।
वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम के अध्यक्ष बार्ज़ ब्रेंडे ने मुख्यमंत्री को विशेष रूप से आमंत्रित किया है।
मुख्यमंत्री कार्यक्रम में प्रदेश के आर्थिक और सामाजिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सीएम वर्ल्ड इकाॅनोमिक फोरम में शिरकत करने के साथ-साथ मप्र में निवेश की संभावनाओं पर प्रमुख लोगों से बात भी करेंगे।