कश्मीर मामले पर इमरान को मिला राष्ट्रपति ट्रंप का साथ

कश्मीर मामले पर इमरान को मिला राष्ट्रपति ट्रंप का साथ
पाकिस्तानी पीएम इमरान ख़ान का मिला अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप का साथ। ट्रंप सबसे पहले मीडिया से रूबरू हुए और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को 'बहुत अच्छा दोस्त' बताया.
क्या कहा अमेरिकी राष्ट्रपति और पाकिस्तानी पीएम ने
ट्रंप ने कहा, “हम कश्मीर के बारे में और भारत-पाकिस्तान के बारे में क्या चल रहा है, इस बारे में बात कर रहे हैं। अगर हम मदद कर सके तो निश्चित रूप से मदद करेंगे. हम नज़र बनाए हुए हैं.” वहीं इमरान ख़ान ने कहा कि पाकिस्तान को हमेशा ये उम्मीद रही है कि अमरीका मामले को सुलझाने में अपनी भूमिका अदा करेगा. उन्होंने कहा,”पाकिस्तान में हमारे लिए भारत एक बड़ा मुद्दा है और हम हमेशा ये उम्मीद करते हैं कि अमरीका इस मुद्दे के समाधान में अपनी भूमिका अदा करेगा, क्योंकि कोई दूसरा देश ऐसा नहीं कर सकता.” हालांकि भारत हमेशा ये कहता रहा है कि कश्मीर का मुद्दा उसका आंतरिक मामला है.