सीएम कमलनाथ की दरयादिली, आग में झुलसे भाई-बहन की मदद के लिए आए आगे, दिए 1.8 लाख
-
ट्वीट पढ़कर सीएम कमलनाथ आए आगे
-
राहुल पाटीदार ने किया था आर्थिक मदद के लिए ट्वीट
-
एक अपार्टमेंट में आग में झुलसे थे अंकिता और राहुल
इंदौर – बीती 5 सितंबर को मध्यप्रदेश के इंदौर के रुद्राक्ष अपार्टमेंट में आग लग गई थी। जिसमें दो भाई-बहनों बुरी तरह इस आग में झुलस गए थे। बताया गया था कि पीड़ित अंकिता मेहरा और राहुल राज मेहरा करीब 30 फीसदी तक झुलस गए थे। इसके अलावा इस आग में और भी लोग घायल हो गए थे, जिन्हे अस्पतालों में भर्ती कराया गया था।
अंकिता और राहुल को आनंद हॉस्पिटल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। बता दे कि आर्थिक रूप से इनकी फॅमिली कमजोर हैं। और इसी को देखते हुए आग में झुलसे राहुल के मित्र राहुल पाटीदार ने आर्थिक मदद के लिए प्रदेश सरकार को एक ट्वीट किया था, जिसका आज जवाब आया हैं। राज्य के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट पढ़ फ़ौरन आर्थिक मदद मुहैया कराई हैं।
मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने होल्कर साइंस कॉलेज इंदौर के छात्र @Atul22_patidar के ट्वीट पर आग से झुलसे एक छात्र और छात्रा को तत्काल आर्थिक सहायता स्वीकृत की है।
Read More: https://t.co/wgdzgX2YaD@JansamparkMP @IndoreCollector @jdjsindore pic.twitter.com/j9ELSkDZYH— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) September 11, 2019
बता दे कि कमलनाथ ने मामले का संज्ञान लेते हुए घायल लड़की को एक लाख रुपये और लड़के को 80 हजार रुपयों की सरकारी मदद प्रदान की।
पाटीदार ने बताया कि इलाज के खर्च के लिए उन्हें करीब 48,000 रुपयों की मदद की जरूरत थी। जिसके बाद मैंने एक ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि इस आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री के बहुत आभारी हैं। राहुल ने कहा, 'हम पैसा इकट्ठा करने की कोशिश कर रहे थे। राज्य सरकार की इस मदद से बहुत सहारा हो जाएगा।
गौरतलब है कि अपार्टमेंट की पार्किंग में खड़े दो पहिया वाहनों में तीन लोगों ने आग लगाई थी, यही आग बाद में पूरी इमारत में फैल गई थी।