सीएम केजरीवाल का नया अभियान, अब दिल्ली की सड़कों को बनाया जाएगा गड्ढा मुक्त
दिल्ली – दिल्ली सरकार आए दिन अपने मास्टर स्ट्रोक खेल रही हैं। हालही में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने की घोषणा की। अब सीएम केजरीवाल ने दिल्ली की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए आज से अभियान शुरू कर दिया हैं। बता दे कि बारिश के कारण सड़कों के हाल बेहाल हो चले हैं। और इन बेहाल सड़कों से लाखों लोग दिन भर गुज़रते हैं। ऐसे में हादसा होने की आशंका बनी रहती हैं।
इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने के लिए अभियान शुरू कर दिया हैं। जिसके तहत आज से 50 विधायक 25-25 KM की सड़क का निरिक्षण करेंगे। खास बात ये है कि हर विधायक के साथ एक इंजीनियर भी होगा।
बता दे कि ऐप के जरिए गड्ढे या अन्य खराबी की फोटो और लोकेशन रिकॉर्ड होगी और हर खराबी को तुरंत ठीक कर दिया जाएगा। गैरतलब है कि इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा हैं।