चयनित अभ्यर्थी फिर करेंगे आंदोलन! इस तारीख को पहुंचेंगे राजधानी भोपाल, पद वृद्धि की उठाएंगे मांग
चयनित अभ्यर्थी फिर करेंगे आंदोलन! इस तारीख को पहुंचेंगे राजधानी भोपाल, पद वृद्धि की उठाएंगे मांग
भोपाल :- मध्यप्रदेश में शिक्षक पात्रता परीक्षा पास किए अभी हम भी अब एक बार फिर से धरना प्रदर्शन करेंगे. पद्धति की मांग को लेकर पूर्व में भी राजधानी भोपाल में चयनित अभ्यर्थियों द्वारा कई धरना प्रदर्शन किए गए हैं अब एक बार फिर से 15 फरवरी को राजधानी में लोक शिक्षण संचालनालय के बाहर पद वृद्धि की मांग को लेकर अभ्यर्थियों द्वारा प्रदर्शन किया जाएगा.
बताते चलें कि इस वक्त स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों के 54282 पद खाली है और भर्ती सिर्फ 5670 की की जा रही है.
पता चले कि विज्ञान सामाजिक विज्ञान उर्दू और हिंदी विषय में पदों की संख्या काफी कम रखी गई जिसकी वजह से पद वृद्धि की मांग बार-बार जाना था भर्ती में द्वारा की जा रही है सरकार को कई बार ज्ञापन सौंपा गया लेकिन कोई उचित प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.
अब देखना होगा कि प्रदर्शन के बाद शिवराज सरकार का मन पसीजता है या नहीं