सभी खबरें

बड़वानी : सीईओ जिला पंचायत ने ली समीक्षा बैठक

बड़वानी से हेमंत नागझिरिया की रिपोर्ट – मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बड़वानी मनोज सरियाम ने शुक्रवार को जनपद पंचायत बड़वानी में समीक्षा बैठक का आयोजन सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए तीन चरणों में प्रातः 10.30 बजे से 11.30 बजे तक, 11.45 बजे से 12.45 बजे एवं 1.00 बजे से 2.00 बजे तक  किया। 

इस दौरान उन्होने पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए बैठक में उपस्थित पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायको को निर्देशित किया कि 25 जून तक प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2017-18 के अपूर्ण आवास 2 सप्ताह में पूर्ण किया जाये। इसी प्रकार प्रवासी मजदूरो को रोजगार देने एवं प्रवासी मजदूरों को नवीन जाबकार्ड प्रदाय करने की समीक्षा, प्रवासी मजदूरों को संबल योजना में पंजीयन एवं लाभांवित करने, लंबित वन अधिकार दावों के निराकरण, मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम में नवीन किचनशेड निर्माण की समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान उन्होने ग्राम पंचायत मालुराणा के पंचायत सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा शौचालय निर्माण की प्रगति पोर्टल पर नगण्य होने से उक्त दोनों कर्मचारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया।

समीक्षा बैठक के दौरान सी.ई.ओ. जनपद पंचायत बी.एस.चैहान, परियोजना अधिकारी निलेश नाग, जिला पंचायत बड़वानी के प्रभारी अधिकारी मुकेश कुमार वर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी मंशाराम कनासे, जिला पंचायत आडिटर मनरेगा आशीष शर्मा, एस.आर.डी.एम. सुरेन्द्र मोरे, कलस्टर प्रभारी, प्रभारी सहायक यंत्री विरेन्द्र मलिक, उपयंत्री, पंचायत सचिव, ग्राम रोजगार सहायक एवं जनपद पंचायत बड़वानी का समस्त अमला उपस्थित था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button