सभी खबरें

हत्यारे सिस्टम के शिकार हुए पूर्व पार्षद, कोरोना वार्ड में 2 घंटे बिजली गुल, हाइफ्लो सपोर्ट पर रहे पूर्व पार्षद की मौत

हत्यारे सिस्टम के शिकार हुए पूर्व पार्षद, कोरोना वार्ड में 2 घंटे बिजली गुल, हाइफ्लो सपोर्ट पर रहे पूर्व पार्षद की मौत

 भोपाल / गरिमा श्रीवास्तव :- भोपाल की हमीदिया अस्पताल में सिस्टम की भारी लापरवाही की वजह से पूर्व पार्षद की जान चली गई. 
 शुक्रवार रात कोरोना वार्ड की  बिजली 2 घंटे तक गुल हो गई. जिसके बाद इमरजेंसी बैकअप का सहारा लिया गया पर वह सिर्फ 10 मिनट तक की चल सका.
 देखते ही देखते वार्ड में चीख-पुकार मच गई. लगभग डेढ़ घंटे तक बिजली गुल होने की वजह से वार्ड में भर्ती मरीजों की मशीनें बंद हो गई.
 अस्पताल में 2 मरीज हाईफ्लो सपोर्ट पर भर्ती थे. बिजली गुल हो जाने की वजह से उनकी स्थिति बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर ले जाया गया. साथ में सीपीआर भी दिया गया लेकिन कांग्रेस से दो बार पार्षद रहे अकबर खान की 10:40pm पर ही मौत हो गई. 

 जनरेटर में डीजल नहीं होने की वजह से जनरेटर भी चालू नहीं हो पाए.. सिस्टम की लापरवाही की वजह से पूर्व पार्षद की जान चली गई.. 

 इस पूरे घटनाक्रम से यह बात भी सामने आ रही है कि जनरेटर से भारी मात्रा में डीजल की चोरी की जा रही है. क्योंकि हर दूसरे दिन 20 लीटर डीजल मिलता है फिर शुक्रवार को जनरेटर खाली कैसे रह गया??? 
 आनन-फानन में डीजल और मकैनिक को बुलाया गया.. तब जाकर जनरेटर स्टार्ट हो पाया पर तब तक काफी देर हो चुकी थी.. 
 अभी दूसरा मरीजों हाईफ्लो सपोर्ट पर था उसकी स्थिति का की बिगड़ी हुई है.. 
 भोपाल में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमत में उछाल हुए हैं.. बहुत जल्द ही पेट्रोल की कीमत 100 के पार पहुंचने वाली है. 
 शिवराज सरकार चुनाव के दौरान खूब दावा करती है पर जब चुनाव खत्म हो जाता है तब इनके सारे वादे भी चुनाव के साथ-साथ खत्म हो जाते हैं. महंगाई चरम पर है कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है… किसानों की दुर्दशा हो रही है पर मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं की नजर बंगाल चुनाव पर है.. 
 जाने आने वाले समय में राजधानी की और क्या-क्या दशा होने वाली है…

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button