सभी खबरें

आज से CBSE की परीक्षाएं शुरू,सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने दी बच्चों को बधाई

  • सीबीएसई की परीक्षाएं हुई शुरू
  • सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बच्चों समेत शिक्षकों और अभिभावकों को दी बधाई
  • पुलवामा हमले में शहीद हुए सैनिकों के बच्चो को मिलेगी ख़ास छूट

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :– आज  से सीबीएसई की परीक्षाएं शुरू हो गई है। सभी परीक्षा स्थल पर सुरक्षा को लेकर पोख्ता बंदोबस्त कर दिए गए हैं। CBSE के सचिव अनुराग त्रिपाठी ने शिक्षकों अभिभावकों व छात्र – छात्राओं को बधाई दी है। साथ ही साथ सभी बच्चों के पेरेंट्स से अपील की कि बच्चों का खास सहयोग करें। परीक्षा के दौर में उन्हें हर वक़्त सहज महसूस कराए ताकि पेपर जैसा भी हो उन्हें स्ट्रेस न रहे।
बता दें कि 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होकर 20  मार्च तक चलेंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 30 मार्च तक चलेंगी। 10वीं की परीक्षा का समय 10:30am है। बच्चो को QR Code वाले प्रवेश पत्र पहले ही वितरित कर दिया गया था।
साथ ही साथ यह भी बता दें कि पिछले वर्ष के पुलवामा हमले में हुए शहीदों के बच्चों को सीबीएसई विशेष छूट देगी।

 

इस छूट के अंतर्गत निम्न पॉइंट्स शामिल हैं :-

क)अन्य शहर में परीक्षा केंद्र का परिवर्तन कर सकते हैं.

ख) किसी वजह से  प्रैक्टिकल परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए हैं तो 2 अप्रैल, 2020 तक उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी.

ग) यदि वे बाद में किसी भी विषय में परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, तो उन्हें ऐसा करने की अनुमति दी जाएगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button