सभी खबरें
कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा की मौजूदगी में कैबिनेट बैठक
कैबिनेट मंत्री पीसी शर्मा की मौजूदगी में कैबिनेट बैठक चल रही है | जिसमें कई फैसले लिए गए हैं | जिसके मुताबिक, जबलपुर एयरपोर्ट को , नि:शुल्क ज़मीन आवंटित कराई गई है | इसके अलावा, पान किसानो को बाँस उपलब्ध करवाने का निर्णय लिया गया है |
वहीं, टाउन प्लानिंग के तहत न्यूनतम भूमि 0 हेक्टेयर की गई है | वहीं, विधि विधाई कोर्ट मैनेजर का कार्यकाल भी बढ़ाया गया है | ब्राण्डडेड होटेलो (जैसे ताज इत्यादि) के प्रचार के तहत एक करोड़ तक की रियायत प्रदान कराई जाएगी | इसके अलावा, सामाजिक सुरक्षा पेन्शन, सभी प्रकार की पेन्शन के भुगतान दिवाली से पहले करवाए जाएंगे |