सभी खबरें

मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट तेज़, राज्यपाल से मिले CM Shivraj, हुई इन विषयों पर चर्चा 

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – उपचुनाव के बाद से ही सियासी गलियारों में शिवराज कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। खुद राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया करीब तीन बार सीएम शिवराज से मिल चुके हैं। लेकिन अब तक मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कोई निर्णय नहीं हो पाया हैं। 

इन्हीं अटकलों के बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज ने राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से मुलाकात की। कैबिनेट से धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम-2020 को अध्यादेश के माध्यम से लागू करने की मंजूरी के बाद सीएम ने राज्यपाल से धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के अध्यादेश समेत अन्य अध्यादेशों को लेकर चर्चा की। साथ ही कहा ये भी जा रहा है कि मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर भी सीएम शिवराज की राज्यपाल आनंदी बेन से चर्चा हुई हैं। 

वहीं, राज्यपाल से मुलाकात के बाद सीएम चौहान ने कहा कि उनकी महामहिम से धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के अध्यादेश समेत अन्य अध्यादेशों को लेकर चर्चा हुई हैं। इसके अलावा कई अन्य विषयों पर भी बातचीत हुई हैं। उन्होंने कहा कि राज्यपाल को प्रदेश की कानून व्यवस्था, कोरोना की स्थिति समेत कुछ अन्य मसलों पर भी उन्हें जानकारी दी हैं। 

जब सीएम से मंत्रिमडल विस्तार पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर कहा कि जब भी कैबिनेट का विस्तार होगा सबसे पहले मीडिया को ही बताएँगे। 

इस से पहले भोपाल दौरे पर आए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा था कि मंत्रिमंडल विस्तार का फैसला स्वयं मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान को लेना हैं। हालांकि, अब तक कैबिनेट विस्तार को लेकर तस्वीर साफ़ नहीं हो पाई हैं। मंत्री बनने का इन्तजार कर रहे पार्टी के वरिष्ठ नेता और चुनाव जीतकर आये सिंधिया समर्थकों का इन्तजार और बढ़ गया हैं। अब इस पर निर्णय नए साल में ही हो पायेगा। 
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button