आज संसद में होगा CAA-NRC और जामिया फायरिंग पर जमकर हंगामा
आज संसद में होगा CAA-NRC और जामिया फायरिंग पर जमकर हंगामा
केंद्र सरकार के फैसले का कड़ें शब्दों के साथ पूरे देश में विरोध लगातार किया जा रहा है जिसकी वजह से देशभर का महौल खराब चल रहा है। बता दें कि लागू किए गए नागरिकता संशोधन एक्ट के मामले पर मचा हुआ विरोध अब संसद पहुंचने को है. सोमवार को यानि आज लोकसभा और राज्यसभा में इस मसले पर चर्चा होगी, दोनों ही मुद्दों पर विपक्ष की ओर से स्थगन प्रस्ताव दिया गया है.
क्या किया विपक्षी दल ने
नागरिकता संशोधन एक्ट (CAA) के खिलाफ प्रदर्शन और दिल्ली विधानसभा चुनाव की गर्मी के बीच संसद की कार्यवाही शुरू हो गई है. आज बजट सत्र के दौरान राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा शुरू होगी, लेकिन इस बीच विपक्ष ने अपनी कमर कस ली है. लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस की ओर से नोटिस दिए गए हैं, जिसके तहत देश के मौजूदा हालातों पर चर्चा की जाएगी. इसके साथ ही जामिया में हुई फायरिंग की घटना के मसले पर भी चर्चा का प्रस्ताव रखा गया है.सोमवार को कांग्रेस नेता गुलाम नबी आज़ाद, आनंद शर्मा ने राज्यसभा में स्थगन प्रस्ताव दिया है. राज्यसभा के रूल 267 के तहत दोनों नेताओं ने ‘NRC-NPR के मसले पर देश में हो रहे प्रदर्शन से उभरे हालात’ पर चर्चा करने की बात कही गई है. साथ ही कांग्रेस के अलावा अन्य दलों की तरफ से भी सदन में स्थगन प्रस्ताव दिया गया है. इंडियन मुस्लिम लीग के सांसद पीके. कुनहलकुट्टी ने लोकसभा में जामिया फायरिंग को लेकर स्थगन प्रस्ताव दिया है. इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, सांसद प्रवेश वर्मा के बयानों को लेकर भी सवाल खड़े किए गए हैं. जामिया, नागरिकता संशोधन एक्ट के अलावा कुछ सांसदों ने कोरोना वायरस, रेलवे ई-टिकट के मुद्दों पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव दिया है.