उपचुनाव : हमनें 15 सीटों पर नहीं तय किए कोई उम्मीदवार, BJP ने की साजिश, फ़र्ज़ी सूची हुई वायरल
भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनावों से पहले सियासी हलचल तेज़ होती जा रहीं हैं। भाजपा, कांग्रेस के साथ साथ अब बसपा भी इसकी तैयारियों में जुट गई हैं। खास बात तो ये है कि बसपा ने अपने उम्मीदवारों की एक सूची भी जारी कर दी हैं।
इसी बीच मंगलवार को एक खबर सामने आई जिसमें कहा गया कि कांग्रेस ने भी अपने 15 सीटों पर उम्मीदवार तय कर लिए हैं। साथ ही इसकी सूची भी जारी की गई। साथ ही ये कहा गया है कि बाकी सीटों पर भी जल्दी ही नाम तय किए जाएंगे।
लेकिन हकीकत ये है कि कांग्रेस ने कोई सूची जारी नहीं की हैं।
इस बात की जानकारी खुद कांग्रेस द्वारा एक बयान जारी की गई। नरेंद्र सलूजा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसी कोई सूची जारी की है, ना ही उम्मीदवारों का अभी चयन पूर्ण हुआ हैं। जब भी सूची फाइनल होगी उसे विधिवत सार्वजनिक किया जाएगा। कृपया भ्रामक एवं असत्य समाचारों को ना चलाएं।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर वायरल सूची फ़र्ज़ी हैं। यह भाजपा की साज़िश हैं।
गौरतलब है कि मंगलवार को ये बात सामने आई थी के कांग्रेस ने 15 सीटों पर उम्मीदवार तय किए हैं। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख और पूर्व सीएम कमलनाथ इन नामों की सूची एआईसीसी को भेजेंगे, जहां से औपचारिक ऐलान किया जाएगा।