राज्यमंत्री और पूर्व MLA Corona Positive, हज़ारों लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा, उड़ाई थी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
मध्यप्रदेश/अशोकनगर – मध्यप्रदेश में कोरोना ने अपना कहर अभी भी बरपा रखा हैं। खास तौर पर अब नेता, मंत्री और विधायक इनकी चपेट में आ रहे हैं।
अब राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव एवं पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हालही में दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया हैं। साथ ही साथ ये चिंता का विषय भी बन गया हैं।
दरअसल, दोनों नेता काफी समय से गांवों में राम शिला यात्रा निकाल रहे हैं, जिसमे प्रतिदिन हजारों लोग उनसे मिलते रहे हैं। इस दौरान भीड़ के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का खुलेआम उल्लंघन हुआ था। इस तरह इन दोनों नेता हजारों लोगो से मिले हैं जिनमे संक्रमण का खतरा बड़ गया हैं।
इसके अलावा पूर्व विधायक जजपाल सिंह जज्जी की बुजुर्ग मां भी पॉजिटिव निकली हैं।
इधर, राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीट करके दोनों नेताओं के जल्द स्वस्थ होने की कामना की हैं।
सिंधिया ने अपने पहले ट्वीट में लिखा की – मप्र सरकार के राज्यमंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह यादव जी के अस्वस्थ होने की जानकारी प्राप्त हुईI ईश्वर से आपके शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं ।
जबकि दूसरे में लिखा की – पूर्व विधायक श्री जजपाल जज्जी जी के अस्वस्थ होने की जानकारी प्राप्त हुई | ईश्वर से आपके शीघ्र ही स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं I