सभी खबरें

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईपीएस अधिकारियों से की चर्चा, तनाव मुक्त होने के लिए नियमित योगा करने की दी सलाह

पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आईपीएस अधिकारियों से की चर्चा, तनाव मुक्त होने के लिए नियमित योगा करने की दी सलाह

 नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव:- प्रधानमंत्री मोदी ने  हैदराबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी के IPS प्रोबेशनरों के दीक्षांत परेड समारोह के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से युवा IPS अधिकारियों से बातचीत की. 

 संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की जिंदगी में सभी कामों में हर किसी को तनाव रहता है। ये जीवन का हिस्सा है लेकिन ये ऐसी चीज़ नहीं,जिसे मैनेज न किया जा सके। अगर हम साइंटिफिक तरीके से अपने व्यक्तित्व को,अपनी क्षमताओं और अपनी जिम्मेदारियों को संतुलित तरीके से व्यवस्थित करें तो इसे आसानी से मैनेज कर सकते हैं.

 इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को सलाह देते हुए कहा कि मैं तनावपूर्ण जीवन जीने वालों से हमेशा आग्रह करता हूं कि योग, प्राणायाम करें। अपने अनुभव किया होगा कि अगर मन से योग करते हैं तो ये काफी लाभ देता है। काम कितना भी होगा लेकिन आप हमेशा प्रसन्न होंगे.

लोकतंत्र में दल कोई भी हो, जनप्रतिनिधि का एक बड़ा महत्व होता है। जनप्रतिनिधि का सम्मान मतलब लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मैं सम्मान करता हूं। उसके साथ हमारे डिफरेंस हो तो भी उसका एक तरीका होता उस तरीके को हमें अपनाना चाहिए.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button