सभी खबरें

देश में खुले आम बोई जा रही है नफ़रत, और लोग चुप हैं! सुरेश चव्हाणके के ट्विटर अकाउंट को बंद कराने की हुई मांग

देश में खुले आम बोई जा रही है नफ़रत, और लोग चुप हैं!

नई दिल्ली/गरिमा श्रीवास्तव:– अगर देश का चौथा स्तम्भ जो जनता तक छान बीन करके खबरें पहुंचाता है वह नफ़रत फैलाने लगे तो क्या स्थिति बनेगी.. लोग जिसपर भरोसा करते हैं वह किसी जाति धर्म के नाम पर नफ़रत फ़ैलाने लगे तो क्या होगा..? 

क्या इन्हें यह सब करने का अधिकार है? बहरहाल अभी तो सिर्फ सवाल है.

सुदर्शन न्यूज़ के चेयरमैन और एडिटर इन चीफ Suresh Chauhanke का ट्विटर पर किया हुआ पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने एक विशेष धर्म विरोधी बातें कही हैं. 

Suresh Chauhanke ने ट्वीट कर कहा कि 

#सावधान 
लोकतंत्र के सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ कार्यपालिका के सबसे बड़े पदों पर मुस्लिम घुसपैठ का पर्दाफ़ाश.

 #UPSC_Jihad 
#नौकरशाही_जिहाद 

देश को झकझोर देने वाली इस सीरीज़ का लगातार प्रसारण प्रतिदिन. शुक्रवार 28 अगस्त रात 8 बजे से सिर्फ सुदर्शन न्यूज़ पर.

 इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी पोस्ट की है जो उनके प्रतिदिन प्रसारण का एक प्रोमो जैसा है.. 

 यहां देखें वीडियो:-

https://twitter.com/SureshChavhanke/status/1298268925973602308?s=19

 इसके साथ ही उन्होंने राज्यसभा सांसद का धन्यवाद भी दिया और कहा कि श्री हरनाथ सिंह जी ने राज्यसभा में #UPSC_Jihad विरूद्ध नोटिस देने के लिए मेरे साथ अभी विस्तार से चर्चा की है। मैं उनका धन्यवाद करता हूँ और अन्य सांसदों से #नौकरशाही_जिहाद से देश को ग़ुलाम होने से बचाने के लिए संसद में आवाज़ उठाने के लिए अपील करता हूँ. 

https://twitter.com/SureshChavhanke/status/1298456964666515457?s=19

 अपनी वीडियो में सुरेश ने कहा कि जिहादी अगर आपके जिला अधिकारी और मंत्रालय में सचिव होंगे तो क्या होगा? 

Suresh Chauhanke कल यानि 28 अगस्त शुक्रवार से अपना डेली शो शुरू करने वाले हैं  जिसका नाम है नौकरशाही में मुसलमानों की घुसपैठ पर बड़ा खुलासा!!

शुक्रवार रात 8pm बजे से यह शो शुरू होना है. पर सोशल मीडिया पर लोग Suresh Chauhanke की जमकर निंदा कर रहे हैं और उनके सोशल मीडिया हैंडल (Twitter) को बंद कराने की मांग की जा रही है.

Socio-Political Activist हंसराज मीणा ने सुरेश के ट्विटर हैंडल को बंद करने की मांग की है.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button