सभी खबरें

दिग्गी के सुपुत्र ने लताड़ा शिवराज को बोले, न शिव में हो न राज में हो, आप तो व्यापमं के इतिहास में हो

दिग्गी के सुपुत्र ने लताड़ा शिवराज को बोले, न शिव में हो न राज में हो, आप तो व्यापमं के इतिहास में हो

भोपाल : आयुषी जैन : आज कल पक्ष-विपक्ष पार्टियां ट्विटर पर जमकर खेल रही हैं. वहीं इन दिनों मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रोजाना ट्विटर के माध्यम से अनेक मुद्दों को लेकर कमलनाथ सरकार और कांग्रेस की धज्जियां उड़ाते हैं. इस बार उन्होंने अपने बयानों के चलते अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर को लेकर 4 पंक्तियों में इस पर पलटवार करते हुए जयवर्धन सिंह ने भी उन्हें करारा जवाब दिया है.

दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट कर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर पर सीधा निशाना साधा था.
शिवराज ने लिखा था कि
झूठ टूट कर जोर-जोर से शोर मचा गया
हर एक सच्चे इंसान को अपना कातिल बनता गया
जो ना मणि है न था जो कभी शंकर
वह अपनी ऐयारी के तेवर सबको बता दिया

 

झूठ टूट कर ज़ोर-ज़ोर से शोर मचा गया,
हर एक सच्चे इंसान को अपना कातिल बता गया।

जो न मणि है ना था जो कभी शंकर,
वो अपनी ऐयारी के तेवर सब को बता गया।

— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 15, 2020

“>http://

 

शिवराज के इस ट्वीट पर मंत्री जयवर्धन सिंह ट्वीट कर पलटवार करते हुए उन्होनें लिखा-
ना तो शिव में हो, ना राज में हो, आप तो व्यापम के इतिहास में हो थोड़ा इंतजार कीजिए

 

 

ना तो "शिव" में हो, ना "राज" में हो
आप तो 'व्यापमं' के इतिहास में हो

थोड़ा इंतज़ार कीजिए … https://t.co/f3M39yoUWJ

— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) January 15, 2020

“>http://

 

दरअसल मंगलवार को कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने एक और विवादित बयान दिया था. नागरिकता संशोधन कानून CAA का विरोध कर रही महिलाओं का समर्थन करने के लिए दिल्ली के साइन बाग पहुंचे। अय्यर ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को हत्यारा कहा.
प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा – मैं उन बलिदानों के लिए तैयार हूं जो हमसे मांगे जा रहे हैं हम देखेंगे कि किसका हाथ मजबूत है हमारा या कातिल हत्यारे का.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button