सावधान! गाड़ी खड़ी कर बात करते दिखे तो, कट सकता है चालान
नई दिल्ली : आयुषी जैन : जैसा कि हम सब जानते हैं, कि कार चलाते समय मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े गए तो यातायात पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है।
वहीं आपको इस बात की जानकारी नहीं होगी कि अब सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर मोबाइल पर बात करना भी गैरकानूनी होगा।
अगर आप ऐसा करते हुए पकड़े गए तो ट्रैफिक पुलिस इस अपराध पर चालान काटेगी।
गौरतलब है कि चंडीगढ़ पुलिस ने इस नियम को नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लागू किया गया है।
हम आपको बता दें, इस नए नियम के अनुसार अगर आप सड़क पर गाड़ी खड़ी कर मोबाइल पर बात करते हुए पकड़े जाने पर चालक का 500 रुपये का चालान काटा जाएगा और दूसरी बार 1000 रुपये का फाइन देना पड़ेगा।
इस नियम को लागू करने की वजह बताते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि लोग ट्रैफिक की चिंता किए बगैर ही सड़क पर गाड़ी खड़ी कर मोबाइल में बात करना शुरू हो जाते हैं। ऐसे हादसे होने की भी संभावना बढ़ जाती है. हम आपको बता दें, चंडीगढ़ पुलिस नियमों का सख्ती से पालन कर रही है।