महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत की याचिका पर शुरू की सुनवाई
महाराष्ट्र: बॉम्बे हाईकोर्ट ने कंगना रनौत की याचिका पर शुरू की सुनवाई
मुंबई :- कंगना रनौत के वकील ने उनकी संपत्ति में बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के तोड़फोड़ करने के खिलाफ उच्च न्यायालय में याचिका दायर की। आज दोपहर 12.30 बजे सुनवाई होनी थी। जिसके बाद अब कंगना की याचिका पर सुनवाई शुरू हो चुकी है. मुंबई हाई कोर्ट कंगना रनौत की याचिका पर सुनवाई कर रही है..
कंगना रनौत ने अपने ऑफिस की तुलना राम मंदिर से की है और बीएमसी को बाबर कहां है. उन्होंने कहा कि जैसे राम मंदिर अयोध्या में बन रहा है वैसे ही उनका ऑफिस फिर से बनेगा.
ट्वीट में कंगना ने लिखा मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303563425193189376?s=19
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303569152917946368?s=19
कंगना रनौत की बहन रंगोली ने कहा कि यह प्रोडक्शन हाउस उनके 10 सालों का सपना था जो आज टूट गया.