सभी खबरें

MP: लोन दिलाने के नाम पर की लाखों की ठगी, बैंक से नोटिस आने पर हुआ खुलासा 

  • महिला के साथ लोन दिलाने के नाम पर हुई धोखाधड़ी 
  • खाते में पैसे नहीं पहुँचने पर हुआ ठगी का खुलासा 

भोपाल/निशा चौकसे:- मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में कपड़े की दुकान चलाने वाली एक महिला के साथ लोन दिलाने के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. दरअसल गांधी नगर में रहने वाली हेमलता कपड़े की दुकान चलाती हैं और उन्हें अपने व्यापार को स्थापित करने के लिए लोन चाहिए था तो उन्होंने एक दलाल के माध्यम से निजी बैंक से दस लाख रुपए का लोन लेने के लिए आवेदन किया था. महिला का लोन तो पास हो गया पर रुपए उसके खाते में नही पहुंचे. 

इस तरह मिली ठगी की जानकारी
महिला के पास बैंक से उसके खाते में राशि तो नहीं पहुंची लेकिन कुछ समय बाद जब महिला के पास लोन की क़िस्त जमा नहीं करने को लेकर बैंक से नोटिस आया जब पता चला कि महिला के साथ ठगी हुई है. इसके बाद महिला ने कोहेफिजा थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. जानकारी के अनुसार दलाल अमित जैन ने महिला से कहा था कि वो लालघाटी स्थित निजी बैंक से लोन दिलवा देगा ओर फिर सारे जरूरी दस्तावेज उसने महिला से जमा करवा लिए दलाल के साथ एक युवक ओर इस ठगी में शामिल था. दलाल ने फर्जी गुमाश्ता लगाकर लोन की राशि हड़प ली. 

महिला को दी थी धमकी 
महिला को जब गड़बड़ी का पता चला तो उसने ठगी करने वाले आरोपी दलाल से पूछताछ की तो आरोपी उसे धमकाने लगा लेकिन महिला ने बिना डरे इसकी शिकायत कोहेफिजा थाने में करदी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button