इंदौर : जिसने भी की है नकली इंजेक्शनों की कालाबाजारी उनके टूटेंगे मकान,संपत्ति होगी जब्त
इंदौर : जिसने भी की है नकली इंजेक्शनों की कालाबाजारी उनके टूटेंगे मकान,संपत्ति होगी जब्त
मध्य प्रदेश में लगातार नकली Remdesivir इंजेक्शन की कालाबाजारी होते रही है. इसे देखते हुए अब प्रशासन ने सख्ती दिखाई है और निर्देश दिए हैं कि अब जो भी नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी करेगा उनके मकान तोड़े जाएंगे इसके साथ ही संपत्ति ज़ब्त की जाएगी.
आईजी हरिनारायण चारी मिश्र ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि नकली रेमडेसिविर बेचने वालों की कॉल डिटेल निकालकर उनके खिलाफ सख्त एक्शन लें. अगर पीड़ित यह शिकायत करता है कि नकली इंजेक्शन उसके किसी परिजन की मौत हुई है तो आरोपी के खिलाफ 304 ए गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया जाए.
आरोपियों के घरों को जमींदोज भी किया जाएगा. वहीं, जिला प्रशासन द्वारा लगातार पकड़े गए आरोपियों पर रासुका की कार्रवाई की जा रही है. इतना ही नहीं इंजेक्शन कालाबाजारी में डॉक्टर, मेडिकल संचालक की संलिप्तता मिलने पर मेडिकल लाइसेंस निरस्त किया जाएगा.
गुजरात में पकड़ी गई नकली निकली इंजेक्शन के तार प्रदेश के कई शहरों से जुड़े मिलने के बाद बॉर्डर को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. आईजी ने आदेश दिए हैं कि गुजरात बॉर्डर लगे क्षेत्रों की संघन चेकिंग होगी. बॉर्डर को पूरी तरह से सील करने के आदेश उन्होंने दिए हैं.
बताते कि जबलपुर में नकली इंजेक्शन की कालाबाजारी के मामले में विहिप नेता मौका को गिरफ्तार करने की कोशिश जारी है उनकी तलाश की जा रही है