सभी खबरें

श्रेष्ठा जोशी के खिलाफ भाजपा की प्रतिक्रिया, नोटिस भेजकर किया सभी दायित्वों से मुक्त

इंदौर / गरिमा श्रीवास्तव :- कल श्रेष्ठा जोशी के बिगड़े बोल पर भाजपा ने अपनी चुप्पी तोड़ दी है। श्रेष्ठा जोशी ने फेसबुक पर जातिगत मामले को लेकर कमेंट किया थे जिसके बाद लखन चौहान ने उनके कमेंट पर प्रतिक्रिया दर्शायी थी। इसके बाद विवाद इस कदर तूल पकड़ लिया कि श्रेष्ठा ने लखन को फ़ोन करके अपशब्द बोले।
विपक्ष ने श्रेष्ठा जोशी पर तंज कसते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है कहा कि यह है भाजपा के संस्कार जो इस तरह से लोगों को अपशब्द बोलते हैं।
आखिरकार भाजपा ने इंदौर की महिला नेता श्रेष्ठा जोशी को नोटिस देकर दायित्वों से मुक्त कर दिया है।


आखिर क्या था पूरा मामला :-
फेसबुक(Facebook)  पर जातिगत विवाद छिड़ा हुआ था जिसपर महिला नेत्री ने अपने तर्क सामने रखे। जिसपर फेसबुक पर जमकर विवाद छिड़ गया। बात इतनी बढ़ गई कि श्रेष्ठा ने मोबाइल पर लखन को अपशब्द तक कह डाले।
यह विवाद धमकी तक पहुँच गया। इनकी बातचीत के पांच ऑडियो वायरल हुए हैं, जिनमें श्रेष्ठा लखन को उन बातों को लेकर फटकार लगा रही हैं। कई बार इसमें अपशब्दों का भी प्रयोग हुआ।

 

इस ऑडियो के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने बोला कि भाजपा पार्टी के सभी संस्कार बाहर आ गए हैं। कांग्रेस अब इस बात को लेकर अपनी रोटियां सेकने में लग गई है। प्रदेश कांग्रेस सचिव राकेश सिंह यादव ने कहा सोशल मीडिया पर भाजपा नेता श्रेष्ठा जोशी(Shreshtha Joshi) के वायरल ऑडियो से भाजपा(BJP) और आरएसएस(RSS) के संस्कार सामने आ गए।
वायरल ऑडियो में भाजपा नेत्री श्रेष्ठा कहती हैं कि तेरे जैसे बड़े नेता मेरे गाड़ी का दरवाज़ा खोलते हैं। इस पर विवाद ने तूल पकड़ लिया है।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button