सभी खबरें
2024 में शशि थरूर को में हराऊंगा ,वो भी बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर : श्रीसंथ
2024 में शशि थरूर को में हराऊंगा ,वो भी बीजेपी कैंडिडेट के तौर पर : श्रीसंथ
आज कल सभी ग्लैमर की दुनिया वाले ,अधिंकाश सेलिब्रिटी चुनावी मैदान में क़दम रख रहे है |
हाल ही में अभी भारतीय पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर दिल्ली से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत कर वे सासंद बने और संसद तक का सफ़र निश्चित किया
ऐसा ही एक बयान एक भारतीय क्रिकेटर तेज गेंदबाज ने ने दिया
दरअसल BCCI का बैन झेल रहे श्रीसंत ने कहा कि वे BJP के उमीद्वार के तौर पर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे और तिरुवंतपुरम (केरल ) सीट कांग्रेस सांसद को हराएंगे ,इस सीट में लगातार जीत कांग्रेस के दिग्गज नेता शशि थरूर को मिली हैं ,अब देखना यह होगा की बीजेपी अपना उम्मीदवार श्रीसंत को बनाती है या नहीं |