मैं अपनी दो साल की सैलेरी पीएम केयर फंड में देता हूं – गौतम गंभीर
नई दिल्ली – देश इस समय कोरोना जैसी गंभीर महामारी से जुंझ रह हैं। इस गंभीर महामारी से लड़ने के लिए देशभर के लोग एक जुट हो गए हैं। पीएम मोदी के ऐलान के बाद सभी विधायक, सांसद पीएम केयर फंड में कोरोना पीड़ित लोगों के लिए कुछ न कुछ दान कर रहे हैं। इसी कड़ी में अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज और सांसद गौतम गंभीर ने भी बड़ा कदम उठाया हैं।
पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने अपनी दो साल की सैलेरी पीएम केयर फंड में दान देने का फैसला किया हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी हैं।
गौतम गंभीर ने ट्वीट करते हुए लिखा की – हमें इस बारे में सोचना चाहिए की हम देश के लिए क्या कर सकते हैं। उन्होंने कहा, ''हर कोई यह पूछता है कि देश ने हमारे लिए क्या किया हैं। लेकिन हमें यह सोचना चाहिए कि हम देश के लिए क्या कर सकते हैं। मैं अपनी दो साल की सैलेरी पीएम केयर फंड में देता हूं।
इसके साथ ही गौतम गंभीर ने दूसरे लोगों से भी इस लड़ाई में सहयोग देने की अपील की हैं।