कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से अच्छे संबंध नहीं होने के कारण हो रही है कार्यवाही :रामेश्वर शर्मा
मध्यप्रदेश में बीजेपी विधायकों से सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद ,बीजेपी विधायकों ने गृह मंत्री से सुरक्षा की गुहार लगाई है। इससे पहले कमलनाथ की सरकार ने शुक्रवार को बीजेपी विधायक संजय पाठक और विश्वास सारंग की सुरक्षा घेरा को हटा दिया था। जिसके बाद संजय पाठक और विश्वास सारंग नेअपनी जान को खतरा बताया था। प्रदेश बीजेपी के उपाध्यक्ष एवं भोपाल की हुजूर विधानसभा सीट से विधायक रामेश्वर शर्मा ने बताया कि उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखा है और उनसे बीजेपी के विधायकों के लिए केन्द्रीय सुरक्षा बलों की सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग है।
वहीँ बीजेपी के विधायकों की शिकयत पर प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को चिट्ठी लिखी है। राज्यपाल ने बीजेपी के ज्ञापन के साथ सीएम कमलनाथ को चिट्ठी लिखकर प्रदेश के विधायकों के साथ न्यायपूर्ण व्यवहार करने के लिए कदम उठाने की जरूरत बताई है। वहीं विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की जिन विधायकों का कमलनाथ और दिग्विजय सिंह से अच्छे सम्बन्ध नहीं है ,उनपर सरकार कर्यवाही कर रही है है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को रातोंरात हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने सरकार की बात मानने से इंकार कर दिया है।उन्होंने कहा कि इसका मतलब है कि कांग्रेस सरकार पुलिस बल का दुरुपयोग करना चाहती है।आपको बता दें कि बीते शुक्रवार की रात को मध्यप्रदेश के डीजीपी को हटा दिया गया था।