सभी खबरें

गुमशुदा नहीं, दिल्ली के "एम्स अस्पताल" में भर्ती है बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा, चल रहा है "कैंसर" का इलाज…!

भोपाल से खाईद जौहर की रिपोर्ट – मध्यप्रदेश में पोस्टर वॉर (Poster War) शुरू हो गया हैं। हालही राजधानी भोपाल (Bhopal) में बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) के लापता होने के पोस्टर शहर में जगह जगह लगाए गए थे। 

पोस्टर में लिखा गया है कि कोरोना महामारी (Corona) में भोपाल की जनता परेशान, सासंद प्रज्ञा ठाकुर कहा लापता। 

हालांकि, इस बीच, सांसद प्रज्ञा ने वीडियों कॉल (Video Call) के माध्यम से सहकार भारती द्वारा बैरागढ़ (Bairagarh) चिचली क्षेत्र में संचालित चलित अस्पताल सेवा शुरू की। बावजूद इसके शहर में अलग अलग जगह उनके लापता होने के पोस्टर दिखाई दिए।

वहीं, बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राहुल कोठरी (Rahul Kothari) ने बताया कि कैंसर (Cancer) और आंख (Eyes) के इलाज के लिए प्रज्ञा ठाकुर दिल्ली (Delhi) के एम्स (AIIMS) में भर्ती हैैं। उन्होंने बताया कि निर्देश पर भोपाल और पूरे संसदीय क्षेत्र में भोजन और राशन का सामान वितरण जैसे सहायता कार्य चल रहे हैं। 

बता दे कि ये पहली बार नहीं है जब किसी नेता के गुमशुदगी के पोस्टर लगे हो। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) और उनके बेटे नकुलनाथ (Nakulnath) के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) व उनकी समर्थक इमरती देवी (Imarti Devi) तक के लापता होने के पोस्टर (Poster) लग चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button