New Delhi :- बीजेपी ने प्रदर्शनकारी महिलाओं पर पैसे लेकर धरने पर बैठने का लगाया इल्जाम, महिलाओं ने अमित मालवीय को भेजा मानहानि का नोटिस

शाहीनबाग / गरिमा श्रीवास्तव :– सीएए (CAA) को लेकर प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रही है। दिल्ली के शाहीनबाग में प्रदर्शन ज़ोरों – शोरों से चल रहा है। इसी बीच बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन कर रही महिलाओं पर आरोप लगाते हुए कहा है कि यह महिलाएँ विपक्ष से पैसे लेकर प्रदर्शन कर रही हैं।
बीजेपी आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय का कहना है कि ये महिलाएं प्रदर्शन पैसों के लिए कर रही हैं। विपक्ष इन्हे पैसे देकर धरने पर बैठा रहा है।
नफीसा बानो और शहज़ाद फ़ातमा द्वारा यह नोटिस भेजा गया है। आपको बता दें कि प्रदर्शन को लेकर अमित मालवीय की कुछ वायरल वीडियो भी चली थीं। अमित का इस वीडियो के माध्यम से कहना था कि महिलाएं प्रतिदिन 500 रूपए पर प्रदर्शन स्थल पर CAA को लेकर विरोध करने बैठ जाती हैं।
अमित मालवीय के साथ उन चैनलों को भी नोटिस भेजा गया है जिसने अपने चैनल पर वायरल वीडियो का प्रसारण किया था।
- जानिए मानहानि के नोटिस में क्या लिखा गया है :-
नोटिस में कहा गया है कि सोशल मीडिया नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर आपके द्वारा किये गए पोस्ट और समर्थन वीडियो जिसे कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर चलाया गया है कि प्रदर्शनकारी महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन के लिए 500 रूपए लिए, यह सरासर गलत आरोप है। यह बयान केवल झूठे ही नहीं बल्कि इस बयान की वजह से धर्म समुदाय को आहात पहुँचाया जा रहा है।
यह नोटिस अभी अमित मालवीय और चैनलों को व्यक्तिगत तौर पर भेजा गया है, इसकी कोई कानूनी करवाई नहीं की गई है।
बहरहाल अभी तक निचली अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर नहीं हुआ है।