बस ट्विटर & टैक्स पेअर के पैसे से विज्ञापनों पर ही हांकते रहते हैं केजरीवाल,तभी तो लोग आपको झूठ की मशीन कहते है :- मनोज तिवारी

नई दिल्ली / गरिमा श्रीवास्तव :- केजरीवाल पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने उनके ट्वीटर पर किए जा रहे पोस्ट को लेकर कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविन्द केजरीवाल बस ट्विटर & टैक्स पेअर के पैसे से विज्ञापनों पर ही हांकते रहते हैं। इसीलिए जनता आपको झूठ की मशीन कहती है।
मनोज तिवारी ने कहा कि –
5साल में आप(AAP)
•एक बस भी नहीं ख़रीद पाई
•एक नया कॉलेज भी नहीं बना पाई
•एक नया स्कूल भी नहीं बना पाई
•एक जगह भी स्वच्छ पीने का पानी भी नहीं दे पाई
•एक नया पुल भी नहीं बना पाई
•एक नया अस्पताल भी नहीं बना पाई
बस ट्विटर & टैक्स पेअर के पैसे से विज्ञापनों पर ही हांकते रहते हो,तभी तो लोग आपको झूठ की मशीन कहते है।
5साल में आप — Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 2, 2020 “>http:// 5साल में आप — Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) February 2, 2020
•एक बस ना ख़रीद पाए
•एक नया कॉलेज ना बना पाए
•एक नया स्कूल ना बना पाए
•एक जगह भी स्वच्छ पीने का पानी ना दे पाए
•एक नया पुल ना बना पाए
•एक नया अस्पताल ना बना पाए
बस ट्विटर & टैक्स पेअर के पैसे से विज्ञापनों पर ही हांकते रहते हो,तभी तो लोग आपको झूठ की मशीन कहते है https://t.co/FhBCg2ermA
•एक बस ना ख़रीद पाए
•एक नया कॉलेज ना बना पाए
•एक नया स्कूल ना बना पाए
•एक जगह भी स्वच्छ पीने का पानी ना दे पाए
•एक नया पुल ना बना पाए
•एक नया अस्पताल ना बना पाए
बस ट्विटर & टैक्स पेअर के पैसे से विज्ञापनों पर ही हांकते रहते हो,तभी तो लोग आपको झूठ की मशीन कहते है https://t.co/FhBCg2ermA
आपको बता दें की आप के ट्वीटर अकाउंट पर ट्वीट के माध्यम से अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि “2 दिन लगाए अमित शाह ने शरजील इमाम को गिरफ़्तार करने में।”अगर दिल्ली पुलिस हमारे पास होती तो हम शरजील इमाम को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेते। “
"2 दिन लगाए अमित शाह ने शरजील इमाम को गिरफ़्तार करने में।" अगर दिल्ली पुलिस हमारे पास होती तो हम शरजील इमाम को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेते" – @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Ac1RogwzYi — AAP (@AamAadmiParty) February 1, 2020 “>http:// "2 दिन लगाए अमित शाह ने शरजील इमाम को गिरफ़्तार करने में।" अगर दिल्ली पुलिस हमारे पास होती तो हम शरजील इमाम को 2 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लेते" – @ArvindKejriwal pic.twitter.com/Ac1RogwzYi — AAP (@AamAadmiParty) February 1, 2020
उनके इस ट्वीट के बाद मनोज तिवारी ने उन्हें झूठ की मशीने कह दिया है।